कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रक्रिया शुरु होने के समय पंचायत चुनावों को लेकर उच्चतम न्यायालय में जाने के प्रदेश चुनाव आयोग के कदम की आज सरकार के एक मंत्री ने आलोचना की और इसे ‘‘अनैतिक’’ कदम बताया.
राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने यहां राज्य सचिवालय में कहा, ‘‘ पंचायत चुनाव प्रक्रिया जारी रहने के दौरान आयोग का उच्चतम न्यायालय में जाना पूरी तरह से अनैतिक है.’’उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ऐसे समय में उच्चतम न्यायालय में गया है जब आज से डाक मत पत्रों से मतदान की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘माकपा और कांग्रेस पंचायत चुनाव को बाधित करने की साजिश कर रहे हैं.
अग्रिम रुप से ही, हमने (राज्य सरकार ने) एक याचिका दाखिल की है ताकि इसे एक मामले के तौर पर उल्लिखित किया जा सके.’’इस सवाल पर कि उन नगर निकायों का क्या होगा जिनका कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो रहा है , मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार कदम उठाएगी.’’