कोलकाता : दशकों से ठेका लैंड पर जिंदगी बसर कर रहे लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलनेवाली है. राज्य सरकार ने ठेका टैनेंसी एक्ट में बड़ा बदलाव किया है. इसके बाद अब कोलकाता नगर निगम ठेका लैंड पर रहने वाले लोगों को सर्टिफिकेट प्रदान करेगा. मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी एक सकरुलर दो दिन पहले हमें मिल चुका है.
ठेका टैनेंसी एक्ट के कारण महानगर की 5000 से अधिक छोटी बड़ी बस्तियों में रहने वाले लाखों लोग वर्षो से परेशान हैं. इस एक्ट के कारण ही बस्ती इलाकों में रहने वालों को मजबूरी में अवैध निर्माण का सहारा लेना पड़ता था, पर अब ऐसा नहीं होगा. निगम के अधिकारी जल्द ही पूरे महानगर का चक्कर लगा कर यह पता करने का प्रयास करेंगे कि कौन-कौन से इलाके में ठेका लैंड है. यह जानकारी आम लोग भी निगम को दे सकते हैं. सर्वे पूरा हो जाने के बाद अगर कोई व्यक्ति किराये का स्लिप अगर हमारे सामने पेश करता है तो हम लोग उसे सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे. यह सर्टिफिकेट मिलने के बाद निर्माण प्रक्रिया आसान हो जायेगी और इससे अवैध निर्माण को रोकने में काफी सहायता मिलेगी.