कोलकाता: स्कूल जाते समय या स्कूल से लौटते समय छेड़खानी की शिकार छात्रएं अब बिना कहीं गये सीधे पुलिस से संपर्क कर अपनी बातें रख सकती हैं. इसके लिए उन्हें पुलिस के सवालों का जवाब भी नहीं देना होगा और न ही उनकी पहचान जाहिर होगी. गुप्त तरीके से पूरी कार्रवाई की जायेगी. हाल ही में हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट ने इस पहल की शुरुआत की थी, जिसकी सफलता के बाद कोलकाता पुलिस भी अब इसे शुरू करेगी.
सोमवार को कोलकाता पुलिस के क्राइम कांफ्रेंस में पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्त ने थाना प्रभारियों को इलाके के स्कूलों में शिकायत पेटियां लगाने का निर्देश दिया. इसके लिए स्कूल प्रबंधन से संपर्क करने को कहा गया है. पीड़ित छात्रएं अपना नाम व कक्षा का नाम लिख कर शिकायतें पेटियों के जरिये थाना प्रभारी से कर सकेंगे. इससे पुलिस उन मनचलों तक पहुंच कर उन पर छात्र का नाम जाहिए किये बगैर कार्रवाई करेगी.
वहीं सप्ताह में दो बार क्राइम विभाग के डीसी को भी स्कूलों में जाकर स्कूल प्रबंधन से बैठक करने का निर्देश सीपी ने दिया है. ज्ञात हो कि छेड़खानी की शिकार होने पर अधिकतर लड़कियां स्थानीय थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाने से कतराती हैं. उन्हें बदनामी का डर सताता है. अब शिकायत पेटियों के जरिये वे अपनी बातें कागज में लिख कर पुलिस तक पहुंचा सकेंगी.