कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थाना अंर्गत जौनपुर स्थित घर में घुस कर अपराधियों ने मछली व्यवसायी की हत्या कर दी. मृत व्यवसायी का नाम कमलकांति बरुआ (42) है. हत्या के समय पत्नी, पुत्र व घर के अन्य सदस्य मौजूद थे. इनमें उनके पुत्र व भतीजे सहित तीन लोग घायल हो गये. उन्हें गंभीर हालत में कल्याणी के नेहरू अस्पताल में भरती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार, रविवार की रात साढ़े 10 बजे कमल कांति का प्रेशर बढ़ गया था. उनकी पत्नी सिर पर पानी डाल रही थीं. उसी समय लगभग 10-12 अपराधी घर में घुसे और लाठी, रॉड तथा तेज हथियार से वार करने लगे. पिता को बचाने के लिए बेटा शुभंकर व भतीजा सामने आये.
अपराधियों ने उन लोगों पर भी हमला करना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कल्याणी स्थित नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कमल कांति को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके बेटे शुभंकर व अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि अपराधियों ने कमलकांति के घर पर पहले भी हमला बोला था.
रविवार को कमलकांति के घर के साथ-साथ दो और घरों पर हमला किया गया था. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि इन दो घरों पर हमले के साथ-साथ कमलकांति के घर पर हमला में कोई संपर्क है या नहीं. पुलिस का अनुमान है कि निजी रंजिश के कारण यह हत्या की गयी है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उन्होंने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.