14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असीम ही क्यों मुझे भी सीबीआइ तलब करे : सूर्यकांत

कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने राज्य के पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता को सारधा चिटफंड कांड में सीबीआइ द्वारा तलब किये जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सीबीआइ श्री दासगुप्ता को क्यों उन्हें भी तलब करे. उन्होंने कहा कि वाममोरचा सरकार चिटफंड कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए कदम […]

कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने राज्य के पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता को सारधा चिटफंड कांड में सीबीआइ द्वारा तलब किये जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सीबीआइ श्री दासगुप्ता को क्यों उन्हें भी तलब करे. उन्होंने कहा कि वाममोरचा सरकार चिटफंड कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए कदम उठा रही थी और सत्ता से हटने के बाद भी पार्टी इस प्रयास में लगी है. मई, 2011 में तृणमूल की सरकार सत्ता में आयी है. उसके बाद उन लोगों ने अगस्त में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, कॉरपोरेट मामलों के मंत्री सहित कइयों को पत्र लिखा था और राज्य सरकार को आगाह किया था कि वे इस मामले पर कदम उठाये. उन्होंने कहा कि चिटफंड मामले पर उन लोगों के पास इतनी जानकारी है कि सीबीआइ अधिकारी उन लोगों से क्लास ले सकते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सारधा मामले में दोषी साबित होने के बाद इस्तीफे देने के बयान पर टिप्पणी करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि जब दोष प्रमाणित हो जायेगा, तो उन्हें इस्तीफे देने की जरूरत ही नहीं होगा. उनकी जगह जेल में होगी. इसके पहले तमिलनाडु में यह हो चुका है. उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी पार्टी के अन्य नेताओं के संबंध में क्या कहती हैं, जिन पर सारधा मामले में शामिल होने के आरोप लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें