Advertisement
तृणमूल ने सिद्धार्थ सिंह पर ‘झूठ’ बोलने के आरोप लगाए
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने आज दावा किया कि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थनाथ सिंह झूठ बोल रहे हैं. पार्टी ने कहा कि यह शर्म की बात है कि वह महान नेता लालबहादुर शास्त्री के पौत्र हैं. तृणमूल कांग्रेस युवक शाखा के अध्यक्ष और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सिंह का […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने आज दावा किया कि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थनाथ सिंह झूठ बोल रहे हैं. पार्टी ने कहा कि यह शर्म की बात है कि वह महान नेता लालबहादुर शास्त्री के पौत्र हैं.
तृणमूल कांग्रेस युवक शाखा के अध्यक्ष और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सिंह का नाम लिए बगैर यहां एक रैली में कहा, ‘‘वे झूठ बोल रहे हैं और जो व्यक्ति हमारे खिलाफ अनाप-शनाप आरोप लगाए वह लाल बहादुर शास्त्री का पौत्र होने पर गर्व करता है.’’
टीएमसी के युवक अध्यक्ष ने सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘मुझे शर्म महसूस होता है कि वह लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र हैं.’’ सिंह पश्चिम बंगाल में राजनीतिक मामलों के भाजपा प्रभारी हैं.
बनर्जी ने कहा, ‘‘वह किसी भी मुद्दे पर केवल प्रचार पाने के लिए केंद्रीय दल को ला रहे हैं और तृणमूल कांग्रेस के बारे में झूठ फैला रहे हैं.’’ सिंह ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष के आत्महत्या के कथित प्रयास को सारदा पोंजी घोटाले में राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया. सिंह ने इसकी सीबीआई जांच की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement