हावड़ा: एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस अधिकारी पर आरोपी ने पिस्तौल तान दी. घटना बीती रात शिवपुर थाना अंतर्गत सील बस्ती इलाके की है. आरोपी का नाम शाहिद परवेज (30) है. इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और आरोपी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उसके पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल व एक गोली जब्त की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शाहिद परवेज पर हत्या की कोशिश का एक मामला कोलकाता के लेक टाउन थाना में दर्ज है. गुरुवार रात लेक टाउन थाना ने शिवपुर थाने को आरोपी के बारे में जानकारी दी. इसके बाद शिवपुर थाना के एएसआइ प्रवीर खान आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे.
वहां शाहिद ने एएसआइ पर पिस्तौल तान दी. यह खबर शिवपुर थाने को दी गयी. इसके बाद उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. चर्चा है कि इस मामले में कुछ ओर लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है.