कोलकाता: उत्तराखंड में बड़ी संख्या में फंसे पश्चिम बंगाल के पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के शुक्रवार रात हरिद्वार से कोलकाता की ट्रेनों में सवार होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
टिहरी से मिली जानकारी के अनुसार सूत्रों ने यहां बताया कि रिषिकेश एवं हरिद्वार दोनों जगहों पर फंसे पर्यटकों और श्रद्धालुओं की वापसी के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र और योजना मंत्री आर सिंह इस समय टिहरी में ही हैं.
सूत्रों ने बताया कि कल रात पश्चिम बंगाल के 22 श्रद्धालुओं को कोलकाता की ट्रेन में सवार कराया गया. रेलवे बोर्ड ने विशेष ट्रेनों की भी व्यवस्था की है जो समय समय पर उपलब्ध होंगी.