कोलकाता: पंचायत चुनाव में वाम मोरचा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जमा करने के दौरान दी गयी बाधा व नामांकन पत्र वापस लेने के लिए धमकाने का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगाते हुए मंगलवार को वाम मोरचा का एक प्रतिनिधि दल राज्य की मुख्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय से मिला.
जानकारी के मुताबिक प्रतिनिधि दल का नेतृत्व राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन व माकपा के सचिव विमान बसु ने किया. विमान बसु ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ता सत्ता की आड़ में मनमानी कर रहे हैं. ऐसा नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान भी हुआ.
चुनाव आयोग को भी लपेटा : उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा के मसले पर चुनाव आयोग को भी लपेटा. उन्होंने मांग की कि आयोग वाम मोरचा उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे. वाम मोरचा उम्मीदवार और कार्यकर्ता पंचायत चुनाव के लिए प्रचार तक नहीं कर पा रहे हैं. उन पर हमला किये जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सूत्रों के अनुसार वाम मोरचा के प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग से इस मसले को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है.