कोलकाता: कुछ दिन पहले एक किशोरी को घर में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म के आरोप में उल्टाडांगा थाने की पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शंभु हल्दार (46) है. वह उल्टाडांगा मेन रोड का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले घर के पास रहने वाली एक आठ वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म कर वह भाग निकला था. पीड़िता के परिवार वालों ने उसके बयान के आधार पर इसकी शिकायत उल्टाडांगा थाने में दर्ज करायी थी. जिसके बाद से आरोपी फरार था. पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करवा कर आरोपी को दबोचने के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी.
शनिवार रात को उसके इलाके में मौजूद होने की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को सियालदह कोर्ट की विशेष अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी के इस तरह से एक किशोरी के साथ हरकत करने की घटना सामने आने के बाद से इलाके के लोग काफी क्षुब्ध थे.