Advertisement
महाश्वेता देवी : पीए नींद की दवा खिला कर करवा लेता था हस्ताक्षर
महाश्वेता देवी ने पीए पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप कोलकाता : वरिष्ठ साहित्यकार महाश्वेता देवी ने अपने पूर्व व्यक्तिगत सहायक जय भद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2008 में महाश्वेता देवी ने राज्य सरकार को दिये हलफनामे में निवास स्थान के लिए आवेदन करते हुए कहा था कि उनका […]
महाश्वेता देवी ने पीए पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
कोलकाता : वरिष्ठ साहित्यकार महाश्वेता देवी ने अपने पूर्व व्यक्तिगत सहायक जय भद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2008 में महाश्वेता देवी ने राज्य सरकार को दिये हलफनामे में निवास स्थान के लिए आवेदन करते हुए कहा था कि उनका अपना कोई निवास स्थान नहीं है.
सरकार उनके रहने के लिए व्यवस्था करे. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से उन्हें राजडांगा में जमीन दी गयी. वहां घर बना कर महाश्वेता देवी ने रहना शुरू किया. इसके पहले वह गोल्फ ग्रीन में एक फ्लैट में रहती थी.
शनिवार को महाश्वेता देवी ने आरोप लगाया कि वह खुद गोल्फ ग्रीन के फ्लैट की मालकिन हैं. एक सरकारी संपत्ति रहने पर भी और एक सरकारी जमीन के लिए झूठा हलफनामा देना एक अपराध है. यह कार्य उन्होंने जानबूझ कर नहीं किया. जय भद्र ने उनसे पिछले कुछ वर्षो में कई कागजातों पर साइन कराये हैं. उन्हें संदेह है कि नींद की दवा खिला कर उनसे ये हस्ताक्षर कराये गये हैं. अब से वह गोल्फ ग्रीन के फ्लैट में रहेंगी. साथ ही राज्य सरकार से उन्होंने राजडांगा की जमीन वापस ले लेने का भी आवेदन किया है. हालांकि महाश्वेता देवी के सभी आरोपों को जय भद्र ने खारिज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement