आसनसोल : आसनसोल नार्थ थाना के जहांगीरी मुहल्ला फांड़ी क्षेत्र के ओके रोड स्थित आरसीएच अस्पताल के पीछे झोपड़ी में रहने वाले मोहम्मद इम्तियाज के 15 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुश्ताक ने शुक्रवार की सुबह पड़ोसी से हो रहे अपनी मां के झगड़े के बाद आत्मदाह कर लिया.
झूलसे अवस्था में उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. मोहम्मद इम्तियाज ने पड़ोसियों के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुश्ताक की मां और पड़ोसियों के बीच किसी मुद्दे पर विवाद चल रहा था. इसके बाद झगड़ा काफी बढ़ गया. मुश्ताक अचानक घर के अंदर गया और केरोसिन डालकर आग लगा ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया. मुश्ताक की मां ने कहा कि पड़ोसियों से झगड़े के बाद पड़ोसियों ने उनके घर को जलाने की धमकी दी.
मुश्ताक ने अपने घर को जलाने की बात से नाराज होकर स्वयं आग लगा ली. आरोप है कि पड़ोसियों से झगड़े के कारण ही मुश्ताक ने ऐसा कदम उठाया. मुश्ताक के पिता इम्तियाज ने शिकायत दर्ज कर पड़ोसियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मालूम हो कि मुश्ताक बैग बनाने का कार्य करता है और मो. इम्तियाज हॉकर है.