Advertisement
ठेका शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की सिफारिश
कोलकाता : राज्य के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में कांट्रेक्ट के आधार पर पढ़ाने वाले शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की योजना बना रही है. इनके वेतन के वृद्धि के साथ ही राज्य सरकार ने कांट्रेक्ट शिक्षकों के क्लास बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. विकास भवन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार […]
कोलकाता : राज्य के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में कांट्रेक्ट के आधार पर पढ़ाने वाले शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की योजना बना रही है. इनके वेतन के वृद्धि के साथ ही राज्य सरकार ने कांट्रेक्ट शिक्षकों के क्लास बढ़ाने पर भी विचार कर रही है.
विकास भवन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने शिक्षकों के मासिक वेतन में कम से कम 50 प्रतिशत की वृद्धि करने का लक्ष्य रखा है. वर्तमान समय में चार वर्ष से अधिक व 10 वर्ष से कम समय से पढ़ा रहे शिक्षकों को फिलहाल 11340 रुपये प्रति माह मिलता है, जिसे 16710 रुपये करने की सिफारिश की गयी है. जबकि 10 वर्ष से भी अधिक समय से पढ़ा रहे शिक्षकों के मासिक वेतन को 15,593 रुपये से बढ़ा कर 23,369 रुपये करने को कहा गया है.
शिक्षकों का वेतन बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के अधीनस्थ अभिरूप सरकार के नेतृत्व में बनी कमेटी को इस संबंध में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था और कमेटी ने शिक्षकों के वेतन में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की सिफारिश की है. इसके साथ ही कमेटी ने शिक्षकों के क्लासों की संख्या भी बढ़ाने को कहा है ताकि कॉलेजों में समय पर सिलेबस को पूरा किया जा सके. हालांकि यह रिपोर्ट कितना कार्यकारी होगा, इसे लेकर कमेटी भी संशय में है. लेकिन इसे लेकर कमेटी के चेयरमैन अभिरूप सरकार ने राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से संपर्क किया है. गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न कॉलेज व विवि में कांट्रेक्ट के आधार पर कार्य करनेवाले शिक्षकों की संख्या पांच हजार के करीब है, जबकि यहां के इंजीनियरिंग कॉलेजों में यह संख्या 92 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement