17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा के गांव में फिर बम विस्फोट

मालदा : इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव में बम विस्फोट की घटना के बाद बैष्णवनगर थाना क्षेत्र के बाजेयाप्तीपाड़ा गांव में फिर से धमाका हुआ. रविवार दोपहर तीन बजे हुए इस धमाके की खबर मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी घटनास्थल पर पहुंचे. धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं […]

मालदा : इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव में बम विस्फोट की घटना के बाद बैष्णवनगर थाना क्षेत्र के बाजेयाप्तीपाड़ा गांव में फिर से धमाका हुआ. रविवार दोपहर तीन बजे हुए इस धमाके की खबर मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी घटनास्थल पर पहुंचे.
धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बम विस्फोट मामले में पुलिस ने कमाल शेख नामक एक व्यक्ति की पत्नी ईसमतारा बीबी (50) को गिरफ्तार किया है. सोमवार को उसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायाधीश ने उसे सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया. बम विस्फोट की घटना से मालदा के बैष्णवनगर में सनसनी फैल गयी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाजेयाप्तीगांव में इलाका दखल को लेकर तृणमूल के दो गुटों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. विवाद को देखते हुए तृणमूल नेता कमाल शेख ने अपने घर के पास एक गड्ढे में बम व गोली छीपा कर रखी थी. रविवार दोपहर को वहां से बमों को हटाते वक्त विस्फोट हो गया.
जिससे कमाल शेख के घर की मिट्टी की दीवार व कुछ हिस्से टूट गये. घटना के बाद कामाल शेख इलाका छोड़ कर भाग गया था. पुलिस रात को उसके घर में पहुंच कर उसकी पत्नी ईसमतारा बीबी को पूछताछ के लिए थाने ले आयी थी और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कमाल शेख के घर से काफी संख्या में ताजा बम बरामद किये. मालूम हो कि नरेंद्रपुर में हुए बम विस्फोट मामले में पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी है.
तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुआज्जेन हुसैन ने बताया कि विस्फोट के वक्त वह बैष्णवनगर के विद्यासागर बालिका विद्यालय में पार्टी की बैठक में शामिल थे. मीटिंग के दौरान उन्हें बम धमाके की खबर मिली. उन्होंने तुरंत बैष्णवनगर थाना के आइसी को फोन कर घटना की जानकारी ली व इस घटना से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. हुसैन ने बताया कि बीननगर दो नंबर ग्राम पंचायत के बाजेयाप्तीपाड़ा व खोंचपाड़ा गांव के दो गुटों के बीच काफी दिनों से इलाका दखल को लेकर विवाद चल रहा था. यह इलाका असामाजिक तत्वों का अखाड़ा बन गया है.
तृणमूल के सत्ता में रहने के कारण सभी तृणमूल पर अंगली उठा रहे हैं. दोनों गांव का बूथ तृणमूल कांग्रेस के दखल में है. उन्होंने स्वीकारा कि सभी तृणमूल के आदमी हैं, लेकिन बम धमाके में तृणमूल का कोई शामिल नहीं है. उन्होंने पुलिस की भूमिका पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि बैष्णवनगर थाना के आइसी अगर तत्पर नहीं हुए तो इस तरह की घटना घटती ही रहेगी. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने पूरे मामले की जांच व कमाल शेख को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें