Advertisement
सीमा से 17 बांग्लादेशी गिरफ्तार
बालुरघाट : नकली पहचान पत्र व नगदी 22 हजार रुपये समेत बीएसएफ ने 17 बांग्लादेशी नागरिकों को धर दबोचा. सोमवार सुबह भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके के दक्षिण दिनाजपुर जिला के हिली बस स्टैंड इलाके से इन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 22 हजार 580 रुपये, नकली पहचान पत्र, पैन कार्ड व ड्राइविंग […]
बालुरघाट : नकली पहचान पत्र व नगदी 22 हजार रुपये समेत बीएसएफ ने 17 बांग्लादेशी नागरिकों को धर दबोचा. सोमवार सुबह भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके के दक्षिण दिनाजपुर जिला के हिली बस स्टैंड इलाके से इन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.
इनके पास से 22 हजार 580 रुपये, नकली पहचान पत्र, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस समेत बांग्लादेशी 11 हजार 900 टाका व नौ मोबाइल जब्त किये गये. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों में मोहम्मद नसीर अली, फारूक अहमद मो. राजिम, सैदुल इसलाम, मो साबिर, मो हिरा, मो दुलारा, मौसूमी राय, सुचित्र विश्वास, निर्मलाराय, संजय मंडल, भवेश बर्मन, राणा मंडल, अब्दुल मजिद, शाह आलम, जमशेद अली व रमजान अली शामिल है.
ये लोग बांग्लादेश के नोयाखाली, ढाका, नबाबगंज व नौगा जिले के रहनेवाले हैं. इन लोगों को बीएसएफ कैंप में ले जाकर पूछताछ के बाद 15 बांग्लादेशी नागरिकों को बीजीबी के हाथों सौंप दिया गया और सैदुल इसलाम व अब्दुल मजिद के पास से भारतीय नकली नोट व पहचान पत्र पाने के कारण इन्हें हिली थाना पुलिस के हाथों सौंप दिया गया. यह जानकारी 96 नंबर बीएसएफ बटालियन के हिली कैंप कमांडर संग्राम विशाल ने दी. हिली पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement