कोलकाता: सीआरपीएफ की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर एकता के लिए हाफ मैराथन, रन फॉर यूनिटी का आयोजन रविवार को होगा. यह सुबह नौ बजे यूनिटेक चौक, कोलकाता से शुरू होगा और यूनिटेक भवन पहुंच कर समाप्त होगा. राज्य के पुलिस महानिदेशक जीएमपी रेड्डी हाफ मैराथन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.
इसकी जानकारी सीआरपीएफ के बंगाल सेक्टर के आइजीपी विवेक सहाय ने दी है. उन्होंने बताया कि श्री रेड्डी विजयी धावकों को पुरस्कृत भी करेंगे. इस हाफ मैराधन में युवा, महिलाओं व बुजुर्गो के बड़ी संख्या में भाग लेने की संभावना है. इसमें स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब के अलावा स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है. हालांकि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भाग लेने के लिए अपने अभिभावकों व शिक्षकों की मंजूरी लेनी होगी.
पंजीकरण सुबह छह बजे से
श्री सहाय ने बताया कि रविवार को सुबह छह बजे से ही इस हाफ मैराथन के लिए नि:शुल्क पंजीकरण मैराथन के शुरुआती प्वाइंट पर ही होगा. वहीं पर पंजीकरण तथा डिक्लरेशन फॉर्म उपलब्ध होगा. दो श्रेणी के तहत दौड़ आयोजित होगी. इसमें 35 वर्ष से कम उम्र के पुरुषों तथा 35 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए आठ किलोमीटर की दौड़ होगी. दूसरी श्रेणी में महिलाओं के लिए ओपन रेस तथा 16 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों के लिए दौड़ होगी.
विजेता होंगे पुरस्कृत
इस हाफ मैराथन में 35 वर्ष से कम उम्र के पुरुष श्रेणी में पहला स्थान पानेवाले को 15 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहनेवाले को 12 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहनेवाले को 10 हजार रुपये दिये जायेंगे. 10 धावकों को तीन हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. दूसरी श्रेणी में 35 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों की दौड़ में पहले स्थान पर रहनेवाले को 10 हजार रुपये, दूसरा स्थान पनावाले को आठ हजार तथा तीसरे स्थान पर रहनेवाले को पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. 10 धावकों को दो हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. महिला ओपन रेस में पहला स्थान पानेवाले को 10 हजार रुपये, दूसरा स्थान पानेवाले को आठ हजार और तीसरा स्थान हासिल करनेवाले को पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. 10 धावकों को दो हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. चौथी श्रेणी में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की दौड़ में पहले स्थान पर रहनेवाले को पांच हजार रुपये, दूसरे स्थान पर आनेवाले को तीन हजार और तीसरे स्थान पर रहनेवाले को दो हजार रुपये दिये जायेंगे. 24 धावकों को 500 रुपये के सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे. इस दौड़ का मीडिया पार्टनर प्रभात खबर है.