कोलकाता: राज्य में महिलाओं के प्रति सम्मान घट रहा है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) के आंकड़ों पर भरोसा करें तो महिलाओं के प्रति अपराध के मामलों में पश्चिम बंगाल शीर्ष पर पहुंच गया है. छेड़खानी सहित अपराध के अन्य मामलों में इजाफा हुआ है. इससे साफ है कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के वर्ष 2012 के आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 30942 आपराधिक मामले दर्ज किये गये. कुल अपराध के मामले में भी पश्चिम बंगाल शीर्ष पर है. 2011 में राज्य में 29133 आपराधिक मामले दर्ज किये गये थे.
जिसमें महिलाओं के प्रति अपराध के 19,772 मामले थे. महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में पिछले तीन साल के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो वर्ष 2010 में राज्य में दुष्कर्म के 2311 मामले दर्ज किये गये. जो वर्ष 2011 में बढ़कर 2363 हो गये. लेकिन वर्ष 2012 में इसमें कमी आयी है. 2012 में दुष्कर्म के 2046 मामले दर्ज हुए.