Advertisement
पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर भड़के लोग
परिजनों, निवासियों ने किया सड़क जाम, प्रदर्शन दोषी पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग वरीय पुलिस अधिकारियों की सारी दलीलें बेअसर आद्रा : पुलिस हिरासत में 21 वर्षीय एडिक सोरेन की मौत के बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने रघुनाथपुर अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र में विरोध प्रदर्शन किया एवं अनाड़ा एवं पाड़ा थाना पुलिस प्रभारी को […]
परिजनों, निवासियों ने किया सड़क जाम, प्रदर्शन
दोषी पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग
वरीय पुलिस अधिकारियों की सारी दलीलें बेअसर
आद्रा : पुलिस हिरासत में 21 वर्षीय एडिक सोरेन की मौत के बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने रघुनाथपुर अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र में विरोध प्रदर्शन किया एवं अनाड़ा एवं पाड़ा थाना पुलिस प्रभारी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुरुलिया-बराकर मार्ग पर अवरोध कर रखा है.
एडिक पाड़ा थाना अंतर्गत अनाड़ा रेलवे कॉलोनी का निवासी था. पिता एसएल सोरेन रेलवे कर्मचारी हैं. मृतक की बहन लीली सोरेन ने बताया कि मंगलवार की शाम अनाड़ा फांड़ी के दो पुलिसकर्मी एडिक को बाइक पर बिठाकर फांड़ी ले गये. बाद में उसे पाड़ा थाना भेज दिया गया.
थाना पहुंचकर थाना प्रभारी नीलरत्न घोष से उसे पकड़ने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उसे रघुनाथपुर अदालत में पेश किया जायेगा,वहीं से उसे जमानत मिल सकती है. एडिक ने रोते हुए कहा कि पुलिस उसे झूठे मामले में जेल में बंद किया है. इसके बाद रात 10 बजे सभी घर चले आये. सुबह दो पुलिसकर्मियों ने घर आकर बताया कि एडिक बीमार है. उसे रघुनाथपुर अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.
तुरंत वहां पहुंचे लेकिन उसे वहां नहीं पाया. स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है. रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार मीना, अतिरिक्त मेजिस्ट्रेट अजय गुप्ता, एसपी दुतिमान भट्टाचार्य, डीएसपी कुंतल बनर्जी, एसडीपीओ रघुनाथपुर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर अवरोधकारियों को समझाना चाहा लेकिन वे दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अड़े रहे.
परिजनों ने कहा-पुलिस की पिटाई से हुई मौत
परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मार से उसकी मौत हुई है. एसडीपीओ रघुनाथपुर पिनाकी दत्त के समक्ष आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संतोष साहू ने बताया कि सुबह पाड़ा पुलिस एडिक को यहां लायी थी. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच करने पर उसे मृत पाया.
शव को अंत्यपरीक्षण के लिये पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अनाड़ा के फांड़ी प्रभारी पंकज गुप्ता एवं पाड़ा थाना प्रभारी नीलरत्न घोष को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुरुलिया-बराकर सड़क पर अवरोध जारी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement