बालुरघाट: गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर बालुरघाट के एक लॉज में छापा मार कर पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त एक युवक व युवती को गिरफ्तार किया. आज दोपहर को दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना अंतर्गत बस स्टैंड इलाके स्थित एक लॉज से इन्हें संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने लॉज मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी दिनों से ही लॉज में इस तरह का धंधा चल रहा था. बीएसएफ जवान से लेकर विद्यार्थी व जिले के बाहर से भी लोग यहां आते थे. स्थानीय लोगों ने ही आज पुलिस को यहां के देह-व्यापार के धंधे के बारे में सूचित किया था.
बालुरघाट थाना के टाउनबाबु संजय मुखर्जी ने बताया कि युवक -युवती व लॉज मालिक को गिरफ्तार करने के बाद लॉज को सील कर दिया गया है.