आसनसोल:सीबीएसइ ने 10वीं बोर्ड और 12वीं बोर्ड के परीक्षा फार्म की तिथि सात अक्तूबर तय की है. इस बार सीबीएसइ के स्तर से नौवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स का एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट्स) बन रहा है. इसमें स्कूल के अनुसार स्टूडेंट्स की पूरी डिटेल्स रहेगी. यदि बोर्ड को जरूरत होगी, तो वह सीधे स्टूडेंट्स से संपर्क कर सकता है. रजिस्ट्रेशन फार्म और परीक्षा फार्म दोनों को ऑनलाइन भरना है. सीबीएसइ ने नौवीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन के लिए 30 सितंबर तक का समय निर्धारित किया है, वहीं 10वीं और 12वीं बोर्ड में शामिल होने के लिए परीक्षा फार्म की तिथि सात अक्तूबर तय की गयी है.
अभिभावकों को निर्देश
मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी सभी स्टूडेंट्स को स्कूल को प्रोवाइड करवाना होगा. इसके लिए तमाम स्कूलों को निर्देश दिये जा चुके हैं. तमाम अभिभावकों और स्टूडेंट्स को स्कूल से संपर्क करने को कहा गया है. 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन और सात अक्तूबर तक परीक्षा फार्म भरे जायेगे. ऐसे में यदि कोई स्टूडेंट बीमार हो या अन्य किसी कारणों से स्कूल में अनुपस्थित चल रहा है, तो उसे जल्द-से-जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए.
लेट फीस का प्रावधान
अगर कोई स्कूल परीक्षा फार्म भरने में देरी करेगा तो उसे 150 से लेकर पांच हजार रुपये तक का लेट फी देना पड़ सकता है. बोर्ड ने यह निर्देश तमाम स्कूलों के पास भेज दिया है. सात अक्तूबर तक परीक्षा फार्म भरे जाने है. उसके बाद सीबीएसइ रीजनल ऑफिस के पास स्कूल को स्टूडेंट्स के सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ 14 अक्तूबर तक जमा करना है. इसके बाद यदि कोई स्कूल परीक्षा फार्म भरेगा, तो उसे दंड के तौर पर डेढ़ सौ रुपये से पांच हजार रुपये तक देने पड़ सकते हैं. इसलिए इसे समय पर पूरा करना जरूरी है.