17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा को लेकर धरना-प्रदर्शन की होड़

कोलकाता : राज्य की कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस की सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन स्थानीय सीबीआइ दफ्तर के बाहर धरना दिया. वे करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच की कथित ‘राजनीतिक प्रकृति’ का विरोध कर रही हैं. तृणमूल समर्थकों ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित […]

कोलकाता : राज्य की कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस की सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन स्थानीय सीबीआइ दफ्तर के बाहर धरना दिया. वे करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच की कथित ‘राजनीतिक प्रकृति’ का विरोध कर रही हैं. तृणमूल समर्थकों ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित दफ्तर के बाहर धरना दिया और वे हाथ में तख्तियां लेकर नारेबाजी भी कर रही थीं. श्रीमती भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से कहा : हम अनिश्चितकाल तक हर रोज धरना जारी रखेंगे.
हमारी पार्टी और उसकी सुप्रीमो ममता बनर्जी की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए जानबूझ कर और राजनीतिक तौर पर सीबीआइ का इस्तेमाल किया जा रहा है, हम उसकी निंदा करते हैं. मंत्री ने कहा कि 2007-08 में वाममोरचा के शासनकाल में जब राज्य में सारधा चिटफंड कंपनी ने काम करना शुरू किया तो केंद्र सरकार क्या कर रही थी. केंद्र की भाजपा सरकार के प्रभाव में राजनीतिक रूप से प्रेरित होकर जांच की दिशा भटकाने के लिए मामले की तफ्तीश हो रही है. यह और कुछ नहीं बल्कि बदले की राजनीति है.
वामपंथी महिला संगठनों ने तृणमूल महिला कांग्रेस के धरना के खिलाफ जुलूस निकाला. वामपंथी गणतांत्रिक महिला कमेटी के तत्वावधान में चार वामपंथी महिला संगठनों ने यह जुलूस निकाला. इसमें रमला चक्रवर्ती, रेखा गोस्वामी व अन्य शामिल हुए. वे चिटफंड के दोषियों को सजा दिलाने व सीबीआइ जांच में तृणमूल कांग्रेस के हस्तक्षेप का विरोध कर रहे थे
इन लोगों ने विधाननगर कमिश्नरेट के पास से जुलूस निकाला. उन्होंने रास्ता अवरोध भी किया. अवरोध को हटाने के दौरान माकपा महिला संगठन और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इस संबंध में रेखा गोस्वामी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस सारधा कांड में पूरी तरह से लिप्त है. तृणमूल सीबीआई को निष्पक्ष तरीके से काम नहीं करने दे रही है. उन्होंने सारधा कांड में लिप्त तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य की कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टचार्य सीबीआई ऑफिस के सामने धरना देने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सीबीआई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर काम कर रही है.
कांग्रेस समर्थकों ने भी किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस के समर्थकों ने भी विधाननगर थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने मामले की जांच को लेकर राज्य सरकार व मुख्यमंत्री के रवैये की निंदा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें