कोलकाता: महिला पोशाक को लेकर जारी निर्देश पर विवाद आरंभ होने के बाद विधान नगर पुलिस कमिश्नरेट को अपना फरमान वापस लेना पड़ा है.
हाल में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने अपने वेबसाइट पर इवटिंजिंग से बचने के लिए कुछ विशेष निर्देशिका जारी किया था. इनमें महिलाओं को शालीन कपड़े पहनने, देर रात उनके घर से बाहर न निकलने, साथ में मिर्च का पावडर रखने, स्पीड डायल में जरूरी फोन नंबर रखने, अपने आत्म सुरक्षा पर ध्यान देने और भीड़ से भरे बस में न चढ़ने सहित करीब एक दर्जन महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया था.
इस निर्देशिका की विभिन्न समाचार माध्यम में आलोचना आरंभ होने के बाद पुलिस कमिश्नरेट को अंत में मंगलवार को अपनी बेवसाइट से इस निर्देशिका को वापस लेना पड़ा. इस निर्देशिका के नीचे विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी कंकर प्रसाद बारूई का हस्ताक्षर भी मौजूद था. डीसी डीडी श्री कंकर प्रसाद बारुई का कहना है कि सॉल्टलेक के लिए यह निर्देशिका जरूरी था.