कोलकाता: आनंदपुर थाना अंतर्गत इस्ट तपसिया रोड इलाके में अनोखे तरीके से चोरी की एक घटना घटी. यहां पहले चोरों ने फ्लैट के अंदर से लाखों के गहने व जेवरात की चोरी की, फिर मौज मस्ती कर आराम से खाना-पीना खाकर फ्लैट से भाग निकले. घटना रविवार देर रात को कॉलोनी के अंदर एक इमारत के तीसरे तल्ले पर घटी. फ्लैट की मालकिन का नाम मरियम नौशाद (45) है.
वह मूलत: रीपन स्ट्रीट इलाके की रहने वाली थी. तीन महीने पहले इस्ट तपसिया रोड स्थित इस कॉलोनी में वह एक फ्लैट खरीद कर रहने आयी थी. एक सप्ताह पहले इसी कॉलोनी में उन्होंने दूसरा फ्लैट भी लिया था. जिसमें सजावट का काम चल रहा था.
पीड़िता ने इसकी शिकायत आनंदपुर थाने में दर्ज करायी है.शिकायत में पीड़िता ने कहा कि वह उनके पति नौशाद अली का रेडीमेड गारमेंट का दुकान है. उनकी बेटी बाहर से महानगर आने वाली है, इसके लिए नये फ्लैट में सजावट का काम चल रहा था. सजावट के लिए रोज विभिन्न लोग यहां आया करते थे. रविवार सुबह सोकर जब उठी तो उसके फ्लैट के मेन गेट का दरवाजा नहीं खुल रहा था. फ्लैट के दूसरे लोगों को फोन किया, लेकिन उनका मेन गेट का दरवाजा भी बंद था. किसी तरह उनका बेटा खिड़की से बाहर निकला और सभी फ्लैट का दरवाजा खोला.
इसके बाद दोनों अपने नये फ्लैट में घुसते हीं दोनों हैरान हो गये. अंदर आलमारी से डेढ़ लाख के गहने व दस हजार रुपये नगदी के साथ एलसीडी टीवी व कीमती साड़ियां व अन्य सामान गायब थे. कमरे में कोल्ड ड्रिंक की दो बड़ी खाली बोतलें भी पड़ी थी. इसके अलावा फ्रिज में रखे चॉकलेट के पैकेट भी खाली पड़े थे. इससे लग रहा था कि चोरी के बाद चोरों ने गिरोह के फ्लैट के अंदर खाना पीना करने के बाद आराम ये यहां से भागे थे. शिकायत के बाद जांच में पुलिस को पता चला कि गिरोह के सदस्यों ने कॉलोनी के अंदर इमारत में घुसने के बाद सभी सात फ्लैटों का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया था. इससे अगर चोरी की भनक लग भी जाती तो कोई भी सदस्य कमरे से बाहर नहीं निकल सकते थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जितने भी मजदूर काम कर रहे थे, उनसे पूछताछ की जा रही है.