21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरकपुर : जानी दुश्मन बने तृणमूल के गुट

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर के सदर बाजार के मनीराम इलाके में गुरुवार देर रात इलाका दखल को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों की आपसी झड़प के दौरान पार्टी के एक नेता की हत्या कर दी गयी. मृतक तृणमूल नेता का नाम जीतू लाल तांती (23) बताया गया है. बताया जाता है […]

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर के सदर बाजार के मनीराम इलाके में गुरुवार देर रात इलाका दखल को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों की आपसी झड़प के दौरान पार्टी के एक नेता की हत्या कर दी गयी. मृतक तृणमूल नेता का नाम जीतू लाल तांती (23) बताया गया है. बताया जाता है कि वह चुल्लू बनाने के कारोबार से जुड़ा हुआ था.

विरोधी गुट के सदस्यों ने जीतू पर बम से हमला किया, फिर उसे गोली मार दी. बैरकपुर की पुलिस ने हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में भी पेश किया गया.

उधर, घटना के खिलाफ दूसरे गुट के सदस्यों ने देर रात तृणमूल नेता व बैरकपुर के वकील रवीन भट्टाचार्य के चेंबर में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद वहां आग लगा दी. बाद में उन्होंने श्री भट्टाचार्य के बहन के घर को भी निशाना बनाते हुए उनके जीजा के साथ मारीपट की.

इलाका दखल का मामला :
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी संजय सिंह ने कहा कि घटना इलाका दखल के कारण हुई है.

पार्थ ने की घटना की निंदा :
इधर, राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने पत्रकारों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है. दूसरी ओर खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने पत्रकारों पर हुए हमले की घटना को दुर्भाग्यजनक व शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि जिले में तृणमूल को बदनाम करने के लिए माकपा समर्थित अपराधियों ने तृणमूल का झंडा लेकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देकर तृणमूल को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. उधर, पुलिस पत्रकारों पर हमले की घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में तलाशी अभियान चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें