कोलकाता : बेहतरीन दार्जिलिंग की चाय उत्पादन इकाई जुंगपाना ने अपना बागान दोबारा खोले जाने के लिए दार्जिलिंग टी एसोसिएशन से बातचीत शुरू की है. कंपनी ने श्रमिक समस्या के चलते दो दिन पहले बागान में उत्पादन कार्य बंद कर दिया था.
दार्जिलिंग चाय संघ (डीटीए) के अध्यक्ष एसएस बागरिया ने कहा कि कुछ श्रमिक समस्या के कारण जुंगपाना चाय बागान बंद कर दिया गया था. लेकिन इस पुन: खोलने के लिए प्रबंधन और कर्मचारी संगठन दोनों के साथ वार्ता की प्रक्रिया में हैं. दार्जिलिंग चाय के बेहतरीन उत्पादक माना जानेवाला यह चाय बागान अपेक्षाकृत छोटा और 78 हेक्टेयर के दायरे में फैला है जहां से करीब 40,000 किलोग्राम चाय का वार्षिक उत्पादन होता है. इसमें 260 कर्मचारी काम करते हैं.
इस पहाड़ी क्षेत्र के 87 चाय बागानों का मुख्य संगठन, दार्जिलिंग चाय संघ (डीटीए), जुंगपाना चाय बागान जिसका सदस्य है, के प्रधान परामर्शदाता संदीप मुखर्जी ने दार्जिलिंग में कहा कि प्रबंधन ट्रेड यूनियनों की अशिष्टता, हस्तक्षेप और धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा. बागान को चलाना प्रबंध का विशेष अधिकार है.
दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन (डीटीडीपीएलयू) के महासचिव सूरज सुब्बा ने कहा कि विवादों को सुलझाने के लिए केंद्रीय समिति की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि जो भी समस्या हो, उस बारे में हमारे केवल बागान स्तर की इकाई से बात की गयी है. ऐसा लगता है कि डीटीए की बुधवार को बैठक हुई और हमारी इकाई इसमें भाग नहीं ले पायी.