छह अगस्त को बैठक करेंगे अमित मित्र
सूचना व संस्कृति विभाग के सचिव को दिया गया डैश बोर्ड संचालित करने का दायित्व
सभी विभागों ने बोर्ड गठन पर शुरू किया काम
कोलकाता : कॉरपोरेट जगत की भांति अब राज्य सरकार के विभाग की दक्षता जांच के लिए सरकार ने विशेष डेवलपमेंट डैश बोर्ड का गठन करने का फैसला किया है. इस डैश बोर्ड के माध्यम से ही जाना जायेगा, किस विभाग ने कितनी गति से विकास कार्य किया है. विभाग की योजनाओं पर कार्य किस प्रकार चल रहा है.
इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य सचिव संजय मित्र के माध्यम से सभी विभागों को निर्देश जारी किया था, जिसके अनुसार विभागों ने इस ओर कार्य शुरू कर दिया है. इसे लेकर आगामी छह अगस्त को मुख्य सचिव पहली बैठक करेंगे और डैश बोर्ड बनाने के संबंध में रूप रेखा तैयार करेंगे. इससे पहले मुख्य सचिव ने सभी विभागों को उनकी योजनाओं की वास्तविक जानकारी देते हुए रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
मुख्यमंत्री करती हैं तीन महीने पर समीक्षा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर तीन महीने के अंतराल पर विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा को लेकर टाउन हॉल में बैठक करती हैं. जिन मंत्रियों ने अपने विभाग में सही प्रकार से कार्य नहीं किया है, वैसे 10 मंत्रियों का विभाग भी बदला जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद बंगाल में विकास की धारा संतोषजनक रूप से नहीं बढ़ रही है. इसलिए मुख्यमंत्री इसे लेकर अब और सख्त हो गयी हैं.
इस डैश बोर्ड बनाने का फैसला किया है और इस नोडल विभाग का दायित्व भी राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के सचिव अत्रि भट्टाचार्य को सौंपा गया है.