कोलकाता : श्री राणीसतीजी सत्संग भजन मंडली के तत्वावधान में नौ दिवसीय नवरात्रि महाोत्सव का आयोजन किया गया है. यह भव्य कार्यक्रम सात अक्तूबर तक महानगर स्थित ओसवाल भवन में जारी रहेगा.
इन 9 दिनों के उत्सव में मां का नित्य, श्रंगार, 56 भोग, अखंड ज्योत व कोलकाता के विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा. उत्सव में भजन गायक भी शामिल होंगे. भजन संध्या का आयोजन प्रति दिन शाम 5.00 बजे से रात्रि 9.30 तक होगा. हर दिन रात 9.30 बजे मां की महाआरती होगी. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सिटी भक्ति चैनल पर होगा.