कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर अपने दो दिवसीय दौरे पर जंगलमहल के जिलों में जा रही हैं. बुधवार को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुरुलिया जिले के लिए रवाना हो गयीं.
गुरुवार को वह सबसे पहले पुरुलिया में सभी अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक करेंगी और उसके बाद वह हुड़ा में सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगी. इस सरकारी कार्यक्रम के माध्यम से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विभिन्न योजनाओं की घोषणा करेंगी.
सरकारी सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांकुड़ा जिले के लिए रवाना हो जायेंगी और वहां भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. गुरुवार की रात सीएम वहां सर्किट हाउस में बितायेंगी और उसके अगले दिन अर्थात शुक्रवार को बांकुड़ा के बेलियातोड़ में सरकारी सभा को संबोधित करेंगी. इस सभा के दौरान ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर्म तीर्थ नामक योजना की घोषणा करेंगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के मुताबिक बंगाल के ग्रामीण व्यवसाय में काफी संभावनाएं हैं.
प्राकृतिक श्रोत और दक्ष कार्यबल की उपलब्धता के कारण ऐसा संभव हो सका है. लिहाजा दोनों के बीच सामंजस्य बनाने के लिए बिजनेस हब ‘कर्म तीर्थ’ को लांच किया गया है. यह उद्यमियों के लिए वन स्टॉप शॉप होगा, जिससे वह अपने उत्पाद सीधे खरीदारों को पेश कर सकेंगे. सरकार की ओर से आधारभूत ढांचे को स्थापित करने के लिए सभी किस्म की सहायता दी जा रही है. साथ ही प्रशिक्षण, वित्तीय मदद और संभावित खरीदारों के साथ बाजार का लिंक स्थापित करने में भी वह सहायता कर रही है. मुख्यमंत्री के मुताबिक इससे स्वनिर्भर समूह, सहकारिता, खासकर महिलाएं, कामगार, बुन कर, अल्पसंख्यक समुदाय तथा एससी/एसटी/ओबीसी/युवा उद्यमी इससे लाभान्वित हो सकेंगे. वर्तमान में राज्य भर में 229 कर्म तीर्थ हब को मंजूरी दी गयी है. इसमें 44 तैयार हैं और उन्हें एक अगस्त को चरणों में शुरू किया जायेगा.