कोलकाता: पत्नी की हत्या करने के बाद एक व्यक्ति मंगलवार सुबह उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाने में आत्म समर्पण कर दिया. उसने थाने में बताया कि वह अपने पत्नी की हत्या कर थाने में आया है.
उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी कल्पना पयाल (32) का उसके भतीजे के साथ गत कुछ समय से अवैध संबंध था. पत्नी को काफी समझाने-बुझाने के बाद भी वह इस संबंध को छोड़ने के लिए नहीं तैयार थी. इससे तंग होकर उसने देर रात अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी. यह घटना जगदल थाने के मदराइल इलाके की है. मृतका की तीन बेटियां है.
उन्होंने हाल में अपने 14 साल की बच्ची की शादी भी कर दी. पुलिस ने सूचना के बाद घर से उसका शव बरामद किया. उसके बेटियों ने बताया कि खाने में डाल कर उन्हें कुछ खिला दिया गया था, जिसके वजह से उन्हें कुछ पता नहीं चल पाया.
पुलिस ने घटना के सिलसिले में हत्यारे पति सपन पयाल (38) को गिरफ्तार कर लिया है. सपन पेशे से राजमिस्त्री बताया गया है. घटना के बाद जगदल के नवपल्ली के रहनेवाले इलाके के रहनेवाले मृतका के परिजनों ने उसके घर पर आकर तोड़फोड़ की. इसके बाद स्थानीय लोगों ने भी मृतका के मायके नवपल्ली में जाकर उसके घर में तोड़फोड़ की. घटना के बाद इलाके में पुलिस पिकैट बैठाया गया है. इस संबंध में बैरकपुर के डीसी डीडी सी सुधाकर ने बताया कि सपन पयाल को बुधवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस हिरासत में उससे इस संबंध में पूछताछ की जायेगी, उन्होंने बताया कि उसके भतीजे से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.