कोलकाता. साइंस सिटी के पास सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया. घटना साइंस सिटी के निकट प्रगति मैदान इलाके में सोमवार दोपहर 2.35 के करीब घटी. मृतकों की शिनाख्त मोहम्मद आजाद खान (40) संजय मन्ना (20) और मोहम्मद वकार खान (16) के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक का नाम मोहम्मद सज्जाद (25) है. सभी तिलजला व इंटाली के रहने वाले है.
मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स के पास अपना काम खत्म कर सभी टाटा एस गाड़ी पर सवार होकर घर की तरफ लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि इसमें मोहम्मद आजाद खान यूपी का रहने वाला है. वह मदरसा शिक्षा के सिलसिले में दक्षिण 24 परगना में किसी से डोनेशन लेने गया था, वहीं से वह घर लौट रहा था.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि तृणमूल की रैली में अधिकतर वाहन चले जाने के कारण सोमवार को महानगर में प्राइवेट बसें सड़कों पर अनेक कम चल रही थी. कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स के पास कुछ लोग टाटा एस गाड़ी में सवार होकर साइंस सिटी के पास आ रहे थे. गाड़ी जैसे ही बासंती हाइवे पहुंची, बहिशतल्ला के पास गाड़ी के साइड का एक हिस्सा खुल गया. जिससे गाड़ी में पीछे में सवार चार लोग सड़क पर आ कर गिर पड़े. इसी समय पीछे से आ रही टाटा 407 गाड़ी उसमें से तीन युवकों को धक्का मार दिया. इस घटना में एक युवक सड़क पर गिरने के बावजूद सुरक्षित बच गया. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के पहले स्थानीय लोगों ने सभी को तत्काल चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने उसमें से तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. घटना के बाद दोनों गाड़ी चालक वहां से भाग निकले. प्रगति मैदान थाने की पुलिस उसकी तलाश कर रही है.