कोलकाता: राज्य चुनाव आयोग की ओर से यहां की 17 नगरपालिकाओं में 31 अगस्त को चुनाव कराने का प्रस्ताव पेश किया गया है. गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग की ओर से हाइकोर्ट में हलफनामा जमा कर यह प्रस्ताव पेश किया गया है.
आयोग ने कहा है कि वह 11 सितंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया खत्म कर देना चाहता है. प्रस्ताव के अनुसार, 31 जुलाई को राज्य चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी की जायेगी. छह अगस्त को उम्मीदवारों के नामांकन भरने, आठ अगस्त तक नामांकन की जांच व नौ अगस्त तक नामांकन वापस लेने की तारीख तय की गयी है. हालांकि इस मामले में न्यायाधीश सौमित्र पाल ने कोई आदेश नहीं सुनाया है. शुक्रवार को मामले की सुनवाई पुन: हाइकोर्ट में की जायेगी.
वहीं, नगरपालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी हाइकोर्ट में राज्य सरकार के खिलाफ मामला किया है. भाजपा की ओर से मामले में पार्टी होने का आग्रह किया गया है, लेकिन राज्य सरकार ने इसका विरोध किया है.
इस मामले की सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट के न्यायाधीश सौमित्र पाल ने कहा कि आखिरकार राज्य सरकार इसका विरोध क्यों कर रही है. इस संबंध में हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को 24 जुलाई तक हलफनामा पेश करने को कहा है.