कोलकाता : बड़ाबाजार इलाके में गुरुवार शाम को गोली मार कर एक फल व्यापारी की हत्या करने के मामले में पुलिस 24 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. गुरुवार रात को मृतक खुर्शीद आलम (25) के कर्मचारी मो मुजम्मील ने बड़ाबाजार थाने में कत्ल की शिकायत दर्ज की.
जिसके बाद बड़ाबाजार थाने के अलावा लालबाजार के होमेशाइड विभाग के अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में लापरवाही पर लोगों का कहना है कि इसके पहले 19 अक्तूबर 2012 को बड़ाबाजार के पगया पट्टी इलाके में खुर्शीद के पिता मोहम्मद आरिफ की भी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने मो वशीर आलम, मो शमीम, मो शब्बीर और मो. शाउद की गिरफ्तार नहीं की. चाजर्शीट में सभी को फरार बताकर केश को साइड कर दिया गया.
लोगों का आरोप है कि उस मामले को अगर सख्ती से लिया जाता तो गुरुवार को यह घटना नहीं घटती. वहीं बड़ाबाजार थाने के अधिकारी बताते है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले के मामले में जुड़े आरोपियों की भी तलाश जारी है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.