कोलकाता : आलू व प्याज की कीमतें तो पहले से ही आसमान छू रही हैं, अब बैगन, भिंडी, परवल व टमाटर आदि की कीमतों ने नाम में दम कर दिया है. यही नहीं कोलकाता के अलग-अलग बाजारों में कीमतों में अंतर भी देखने को मिल रहा है. दक्षिण कोलकाता के लेक मार्केट में बैगन 50 से 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है.
वहीं गरियाहाट बाजार में इसकी कीमत 60 से 80 रुपये प्रति किलो है. मानिकतला बाजार में बैगन 40 से 50 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. लेक मार्केट में बीन की कीमत 110-120 रुपये के बीच है, जबकि गरियाहाट बाजार में बीन 120-130 रुपये की दर से बिक रहा है. न्यू मार्केट में भी इसकी कीमत लगभग यही है. मानिकतला बाजार में सब्जियों की कीमत थोड़ी कम है. यहां बीन 100 रुपये प्रति किलो उपलब्ध है. परवल की कीमत 50 से 80 रुपये प्रतिकिलो के बीच है. अलग-अलग बाजारो में परवल की अलग-अलग कीमत है. भिंडी का भी यही हाल है. शहर के अलग-अलग बाजारो में यह 50 से 80 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध है. सब्जियों की कीमत सुन कर खरीदारों के पसीने छूट रहे हैं.