Advertisement
चिटफंड घोटालों की जांच में तेजी लायी जायेगी : सीबीआइ प्रमुख
कोलकाता : कई चिटफंड घोटालों के अलावा नारद स्टिंग मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ इन सभी मामलों की जांच में और तेजी लाने की तैयारी कर रही है. दिल्ली से सीबीआइ के लीगल सेल की टीम के अलावा वरिष्ठ अधिकारी अब इन लंबित मामलों की जांच की गति पर नजर रखेंगे. […]
कोलकाता : कई चिटफंड घोटालों के अलावा नारद स्टिंग मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ इन सभी मामलों की जांच में और तेजी लाने की तैयारी कर रही है. दिल्ली से सीबीआइ के लीगल सेल की टीम के अलावा वरिष्ठ अधिकारी अब इन लंबित मामलों की जांच की गति पर नजर रखेंगे.
बुधवार को निजाम पैलेस की 15वीं मंजिल पर बैठक में सीबीआइ के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने इससे संबंधित निर्देश दिये. सूत्रों के मुताबिक इन मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए सीबीआइ अपनी टीम को मजबूत करने में जुट गयी है. सीबीआइ में जल्द कई ऐसे नये अधिकारी जुड़नेवाले हैं, जिन्हें अत्याधुनिक तकनीक व आइटी की विशेष जानकारी है. यही नहीं, आर्थिक मामलों में विशेषज्ञ अधिकारी भी जल्द सीबीआइ की जांच टीम का हिस्सा बनेंगे.
सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि चाहे नारद स्टिंग मामला हो या फिर सारधा या रोजवैली चिटफंड घोटाला, सभी मामलों की जांच के सिलसिले में सीबीआइ को आर्थिक मामलों में विशेषज्ञ अधिकारी व तकनीक के जानकारों की जरूरत थी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान कई जगहों पर इन मामलों में जनकार के अभाव में सीबीआइ की जांच धीमी पड़ गयी थी. बुधवार को चार घंटे की बैठक में श्री अस्थाना ने इन सभी मामलों के पीछे की कमजोरियों को दूर करने का फैसला लिया. कुछ मामलों में अपने वकील को बदलने के बारे में भी विचार करने के संकेत दिये. सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि जल्द सीबीआइ नारद स्टिंग कांड के अलावा अन्य चिटफंड मामलों में तेजी लाकर इससे जुड़े आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement