Advertisement
बीडीओ पर पंचायत चुनाव की गाज, हुआ तबादला
कोलकाता : पंचायत चुनाव में खराब प्रदर्शन की गाज बीडीओ पर गिरी है. राज्य सरकार ने झाड़ग्राम जिले के अाठ ब्लॉक के बीडीओ का राज्य सरकार ने तबादले की घोषणा की. नबान्न द्वारा जारी निर्देशिका में यह जानकारी दी गयी. झाड़ग्राम, गोपीवल्लभपुर-1, गोपीवल्लभपुर-2, जामबनी, बिनपुर (एक एवं दो), नयाग्राम व संकराइल ब्लॉक के बीडीओ का […]
कोलकाता : पंचायत चुनाव में खराब प्रदर्शन की गाज बीडीओ पर गिरी है. राज्य सरकार ने झाड़ग्राम जिले के अाठ ब्लॉक के बीडीओ का राज्य सरकार ने तबादले की घोषणा की. नबान्न द्वारा जारी निर्देशिका में यह जानकारी दी गयी. झाड़ग्राम, गोपीवल्लभपुर-1, गोपीवल्लभपुर-2, जामबनी, बिनपुर (एक एवं दो), नयाग्राम व संकराइल ब्लॉक के बीडीओ का तबादला कर दिया गया. आठ ब्लॉक में से गोपीवल्लभपुर -1 तथा संकराइल पंचायत समिति पर पंचायत चुनाव मेें भाजपा ने कब्जा कर लिया था. इसके अतिरिक्त बीरभूम के सिउड़ी 1 नंबर ब्लॉक के बीडीओ का भी तबादला किया गया है.
क्रम संख्या वर्तमान पद नया पद
1. अभिज्ञया चक्रवर्ती डीएम एवं डीसी, बीरभूम मुख्यालय बीडीओ झाड़ग्राम
2. सौरेंद्र नाथ पति डीएम एवं डीसी, नदिया मुख्यालय बीडीओ, नयाग्राम, झाड़ग्राम
3. सैकत दे डीएम एवं डीसी, दार्जिलिंग मुख्यालय बीडीओ, जामबनी, झाड़ग्राम
4. मिथुन मजूमदार डीएम एवं डीसी, दार्जिलिंग मुख्यालय बीडीओ, संकराइल, झाड़ग्राम
5. देवज्योति पात्रा डीएम एवं डीसी, कूचबिहार, मुख्यालय बीडीओ, गोपीवल्लभपुर-1 झाड़ग्राम
6. जीशान खान डीएम एवं डीसी, दक्षिण दिनाजपुर मुख्यालय बीडीओ, गोपीलवल्लभपुर-2 झाड़ग्राम
7. बरेंद्रनाथ बंद्योपाध्याय डीएम एवं डीसी, अलीपुरद्वार मुख्यालय बीडीओ, बिनपुर-2, झाड़ग्राम
8. मो फैज असरफ अंसारी डीएम एवं डीसी, पूर्व बर्दवान मुख्यालय बीडीओ, बिनपुर-1 झाड़ग्राम
9. शेख अब्दुल्ला डीएम एवं डीसी, बीरभूम मुख्यालय बीडीओ, सूरी-2, बीरभूम
10. विकास मजूमदार बीडीओ सूरी-2 बीरभूम डीएम एवं डीसी, हुगली मुख्यालय
11. सुदर्शन चौधरी बीडीओ, झाड़ग्राम, झाड़ग्राम डीएम एवं डीसी, दिनहाटा सब डिवीजन, कूचबिहार
12. विश्वनाथ चौधरी बीडीओ, गोपीवल्लभपुर-1 झाड़ग्राम डीएम एवं डीसी, दार्जिलिंग मुख्यालय
13. मोहम्मद अलीम अंसारी बीडीओ, जामबानी, झाड़ग्राम डीएम एवं डीसी, कूचबिहार मुख्यालय
14. कौशिक घोष बीडीओ, गोपीवल्लभपुर-2, झाड़ग्राम डीएम एवं डीसी, दार्जिलिंग मुख्यालय
15. ज्योतिंद्रनाथ बैरागी बीडीओ, बिनपुर-1 झाड़ग्राम डीएम एवं डीसी, दक्षिण दिनाजपुर मुख्यालय
16. शांतनु तरफदार बीडीओ, बिनपुर-2 झाड़ग्राम डीएम एवं डीसी, अलीपुरद्वार मुख्यालय
17. विजय सरकार बीडीओ, नयाग्राम, झाड़ग्राम डीएम एवं डीसी ,चंचल सब-डिवीजन, मालदा
18. मोहम्मद वैसिउल्लाह बीडीओ, संकराइल, झाड़ग्राम डीएम व डीसी, इस्लामपुर, सब-डिवीजन उत्तर दिनाजपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement