Advertisement
कई बड़े मामलों को लेकर सीबीआइ दफ्तर में घंटों बैठक
कोलकाता : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने मंगलवार को राज्य के कई बड़े मामलों की जांच की गति को लेकर सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआइ के विभिन्न अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार दोपहर को वह सीबीआइ के संयुक्त निदेशक अभय सिंह के साथ अन्य […]
कोलकाता : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने मंगलवार को राज्य के कई बड़े मामलों की जांच की गति को लेकर सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआइ के विभिन्न अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की.
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार दोपहर को वह सीबीआइ के संयुक्त निदेशक अभय सिंह के साथ अन्य कई सीबीआइ अधिकारियों के साथ दोपहर में डेढ़ घंटे से ज्यादा बैठक की. इस दौरान नारद स्टिंग कांड से लेकर सारधा चिटफंड घोटाला व राज्य में कई चिटफंड कंपनी को लेकर जांच को लेकर अब तक की गति के बारे में जानकारी ली.
इसके साथ किन मामलों की चार्जशीट अदालत में जमा दी गयी है और और किन मामलों के चार्जशीट पेश होने बाकी है, इस पर भी उन्होंने जांच अधिकारियों से जानकारी मांगी. निजाम पैलेस में चल रहे कुछ मुख्य मामलों के बारे में भी उन्होंने बैठक के दौरान जानकारी ली. इसके बाद जिन मामलों में चार्जशीट पेश की गयी है, उन मामलों की मौजूदा समय में क्या स्थिति है, इस बारे में भी उन्होंने जानकारी ली. सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि बुधवार को फिर से वह सॉल्टलेक में इन मामलों को लेकर बैक करेंगे. जिसके बाद इन मामलों में अगली रणनीति पर फैसला लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement