17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्षों में करेंगे दोगुना निर्यात

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने अगले तीन वर्षों में यहां से होनेवाले निर्यात को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. वर्ष 2016-17 में राज्य से लगभग 8.23 बिलियन डॉलर के उत्पाद निर्यात किये गये थे, जो वर्ष 2017-18 में लगभग 11.17 प्रतिशत […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने अगले तीन वर्षों में यहां से होनेवाले निर्यात को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. वर्ष 2016-17 में राज्य से लगभग 8.23 बिलियन डॉलर के उत्पाद निर्यात किये गये थे, जो वर्ष 2017-18 में लगभग 11.17 प्रतिशत बढ़ कर 9.15 बिलियन डॉलर (लगभग 62,274 करोड़ रुपये) हो गया है. अब राज्य सरकार ने वर्ष 2021 तक इसे दोगुना (1.25 लाख करोड़) करने का लक्ष्य रखा है.
इसके लिए राज्य सरकार ने विभिन्न सेक्टर को लेकर विशेष रणनीति तैयार की है और प्रत्येक सेक्टर के लिए अलग-अलग निर्यात लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को तय करने के लिए राज्य सरकार ने नयी निर्यात नीति भी तैयार की है. साथ ही राज्य सरकार ने विभिन्न देशों को लेकर अलग-अलग पॉलिसी बनायी है, जिससे किसी भी देश से निर्यात संबंधी समस्या को जल्द से जल्द निबटाया जा सके.
डब्ल्यूबीआइडीसी में बनेगा एक्सपोर्ट फेसिलिटेशन सेंटर
पश्चिम बंगाल औद्याेगिक विकास निगम (डब्ल्यूबीआइडीसी) के कार्यालय में विशेष सेंटर खोलने की योजना बनायी है. यह सेंटर सिंगल विंडो सिस्टम की भांति कार्य करेगी और यहां से निर्यातकों को केंद्र सरकार के विभिन्न स्कीम की जानकारी दी जायेगी. साथ ही यह सेंटर विभिन्न देशों के कांसुलेट के साथ व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए संयुक्त रूप से कार्यशाला आयोजित करेगी.
इसके साथ ही एमएसएमइ ने चार विभिन्न सेक्टर फाउंड्री एंड इंजीनियरिंग, एप्पारेल, लेदर व जेम्स एंड ज्वेलरी के लिए विशेष सेंटर ऑफ एक्सलेंस का निर्माण करने की योजना बनायी है. साथ ही एमएसएमइ व डब्ल्यूबीआइडीसी के 80 अधिकारियों की दक्षता बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने की योजना बनायी गयी है. इन अधिकारियों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आइआइएफटी) में पांच जुलाई से पांच अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जायेगा और फिर इन्हें विभिन्न जिलों में स्थित जिला औद्याेगिक विकास के कार्यालय में नियुक्त किया जायेगा. इससे जिले के लोगों को भी निर्यात संबंधी कोई समस्या होने से यहां से जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.
इस मौके पर एमएसएमइ व टेक्सटाइल विभाग के सचिव अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव सिन्हा, उद्योग व वाणिज्य विभाग के सचिव डॉ एस किशोर, डब्ल्यूबीआइडी की प्रबंध निदेशक वंदना यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें