Advertisement
डॉक्टरों को पीटने के आरोपियों को मिली जमानत
बर्दवान: बर्दवान जिला अदालत ने बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सको के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार गोपाल गोस्वामी और अमित चटर्जी को जमानत पर रिहा कर दिया. पुलिस ने दोनों को रविवार को बर्दवान जिला अदालत मे पेश किया था. आरोपी के अधिवक्ता ने मारपीट के आरोप को संपूर्ण झूठ बताया. हालांकि […]
बर्दवान: बर्दवान जिला अदालत ने बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सको के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार गोपाल गोस्वामी और अमित चटर्जी को जमानत पर रिहा कर दिया. पुलिस ने दोनों को रविवार को बर्दवान जिला अदालत मे पेश किया था. आरोपी के अधिवक्ता ने मारपीट के आरोप को संपूर्ण झूठ बताया.
हालांकि सरकारी अधिवक्ता स्वाति लेखा पाल ने आरोपियो की जमानत का बिरोध किया. दोनो पक्षों की सुनवाई के बाद जिला अदालत ने दोनो को जमानत दे दी. पुलिस सूत्रो के अनुसार चूहा मारने का कीटनाशक दवा खाकर मेमारी थाना के करंदा गांव की पूजा गोस्वामी की हालत गंभीर हो गयी थी. उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के राधारानी वार्ड में भरती किया गया था. मेडिकल जांच के बाद आईसीयू मे रेफर किया. जबकि आईसीयू मे कोई सीट खाली नहीं रहने पर पूजा गोस्वामी को स्थानातरण नही किया गया. पूजा के परिजनों तथा चिकित्सकों के बीच विवाद हुआ. दो चिकित्सक मिठुन सरकार और भिवाऊ मनीष को पिटाई की गयी. पुलिस ने पूजा के पिता गोपाल गोस्वामी सहित दो को गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement