-युवक ने की खुदकुशी शादीशुदा प्रेमिका पर आरोप
वह एसएसकेएम अस्पताल में ग्रुप-डी विभाग का कर्मचारी था. मृतक के परिजनों ने उसकी प्रेमिका पर आत्महत्या के लिए राना को उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर राना के फेसबुक, व्हाट्सऐप के मैसेज और फोन कॉल लिस्ट को भी खंगाला जा रहा है. सूत्रों के अनुसार कुछ महीने पहले सोशल नेवर्किंग साइट के जरिये राना की दोस्ती एक शादीशुदा महिला से हुई थी. समय के साथ दोनों में घनिष्टता काफी बढ़ गयी.
रिया राय नामक उस महिला की एक संतान भी है. सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई थी और राना मानसिक रूप से काफी परेशान था. गत शुक्रवार की रात को उसकी लाश फंदे पर झूलते अवस्था में बरामद की गयी. मृतक के परिजनों ने आरोपी प्रेमिका के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.