Advertisement
बेरोजगार युवाओं की मदद से चला रहा था ड्रग्स का धंधा, गिरफ्तार आरोपी के पास से दो किलो 190 ग्राम चरस जब्त
नेपाल के रास्ते मंगवाता था ड्रग्स, महानगर के रेव पार्टी में करता था सप्लाई कोलकाता : बेरोजगार युवकों को रुपये का लालच देकर उससे ड्रग्स का धंधा चलानेवाले गिरोह के प्रमुख आरोपी को पोर्ट इलाके के स्पेशल स्टाफ पोर्ट डिवीजन (एसएसपीडी) की टीम ने वाटगंज थाने के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का […]
नेपाल के रास्ते मंगवाता था ड्रग्स, महानगर के रेव पार्टी में करता था सप्लाई
कोलकाता : बेरोजगार युवकों को रुपये का लालच देकर उससे ड्रग्स का धंधा चलानेवाले गिरोह के प्रमुख आरोपी को पोर्ट इलाके के स्पेशल स्टाफ पोर्ट डिवीजन (एसएसपीडी) की टीम ने वाटगंज थाने के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद मुरसलीन (32) है. वह पोर्ट इलाके के इकबालपुर का रहनेवाला है. उसे मोमिनपुर में एक पंपिंग स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस को दो किलो 190 ग्राम चरस मिला है.
प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार मुरसलीन ने बताया कि वह नेपाल से ड्रग्स मंगवाकर महानगर के विभिन्न बड़े क्लब, रेव पार्टी व अन्य रेस्तरां में इन ड्रग्स की सप्लाई करता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि पोर्ट इलाके में गत कुछ दिन से ड्रग्स का धंधा काफी बढ़ गया है.
इसके बाद जांच करने पर पता चला कि मोहम्मद मुरसलीन नामक व्यक्ति पोर्ट इलाके में बेरोजगार युवकों को रुपये कमाने का लालच देकर उसे ड्रग्स के धंधे में जोड़ लेता था. उन युवकों को गुप्त तरीके से नेपाल भेजकर वहां से ड्रग्स मंगवाकर इसकी सप्लाई महानगर के विभिन्न रेस्तरां, क्लब व रेव पार्टी में किया करता था. इस जानकारी के बाद पुलिस को मुरसलीन की तलाश थी.
इसके बाद गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी को मोमिनपुर से एसएसपीडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश करने पर पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी के साथ इस धंधे में और कौन-कौन जुड़ा है. इस बारे में उससे पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement