Advertisement
कोलकाता : 18 से बेमियादी ट्रक हड़ताल पर एफडब्ल्यूबीटीओए अडिग
हड़ताल को सफल बनाने के लिए महानगर में बैठक कोलकाता : पेट्रोल-डीजल की कीमत, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की दर में बढ़ोतरी के खिलाफ व अन्य मांगों को लेकर ऑल इंडिया कॉनफेडरेशन आॅफ गुड्स व्हीकल ओनर्स एसोसिएशन की ओर से 18 जून से देशव्यापी अनिश्चितकालीन ट्रक हड़ताल का आह्वान किया गया है. फेडरेशन ऑफ वेस्ट […]
हड़ताल को सफल बनाने के लिए महानगर में बैठक
कोलकाता : पेट्रोल-डीजल की कीमत, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की दर में बढ़ोतरी के खिलाफ व अन्य मांगों को लेकर ऑल इंडिया कॉनफेडरेशन आॅफ गुड्स व्हीकल ओनर्स एसोसिएशन की ओर से 18 जून से देशव्यापी अनिश्चितकालीन ट्रक हड़ताल का आह्वान किया गया है.
फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिशन (एफडब्ल्यूबीटीओए) ने भी हड़ताल का समर्थन जताया है. हड़ताल को सफल बनाने के लिए बुधवार को महानगर स्थित भारत सभा हॉल में एफडब्ल्यूबीटीओए की बैठक हुई, जिसमें 23 जिलों से संगठन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सभा में संगठन ने कहा कि वह प्रस्तावित ट्रक हड़ताल पर अडिग है.
जब तक केंद्र व राज्य सरकार उनकी लंबित मांगों को पूरा नहीं करेंगी, तब तक राज्य में भी ट्रकों का चक्का बंद रहेगा. सभा में एफडब्ल्यूबीटीओए के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह गिल, महासचिव सुभाष चंद्र बोस, संयुक्त सचिव प्रबीर दे समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
एफडब्ल्यूबीटीओए के महासचिव सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि हर साल पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से ट्रक मालिकों और उससे जुड़े तमाम लोगोें के रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है. करीब 30 से 40 प्रतिशत ट्रकों की सेवा बंद हो गयी है. संगठन की ओर से पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की गयी है. दूसरी ओर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की दर में बढ़ोतरी भी ट्रक मालिकों और इससे जुड़े लोगों के हित में नहीं है.
उन्होंने कहा कि एफडब्ल्यूबीटीओए के तीन लाख से भी ज्यादा सदस्य हैं. वे सभी ऑल इंडिया कॉनफेडरेशन आॅफ गुड्स व्हीकल ओनर्स एसोसिएशन के प्रस्तावित अनिश्चितकालीन ट्रक हड़ताल में शामिल होंगे. जब तक पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाये जाने, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की दर में कटौती, ट्रकों में ओवरलोडिंग के मामलों पर अंकुश लगाने व ट्रक चालकों पर पुलिस के कथित जुल्म बंद करने की मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक एफडब्ल्यूबीटीओए का आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement