कोलकाता : महानगर में मानसून के आरंभ में ही बारिश ने अपना रंग दिखा दिया है. मंगलवार को हुई भारी बारिश की वजह महानगर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. भारी बारिश के कारण शहर की रफ्तार पर लगाम लग गयी. सड़कों पर पानी होने के कारण गाड़ियों को रफ्तार रुक सी गयी. बारिश के कारण महानगर में कई जगहों पर जल जमाव तथा एक-दो जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है. हालांकि बारिश के कारण जहां एक ओर लोग परेशान दिखे, तो दूसरी ओर गरमी से लोगों को राहत भी मिली.
कोलकाता नगर निगम के अनुसार महानगर में सबसे अधिक बारिश बालीगंज में अपराह्न तीन से छह बजे के बीच 94 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा चेतला, धापा, पामेर बाजार तथा बेहला फ्लाइंग क्लब इलाके में भी मूसलधार बारिश हुई. महानगर में भारी बारिश के दौरान स्थिति पर नजर रखने के लिए निगम मुख्यालय में कंट्रोल रूम को चालू करना पड़ा. जहां मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह समेत निकासी विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कंट्रोल रूम से महानगर की हर स्थिति पर नजर रखी जा रही थी.
नवान्न में खुला कंट्रोल रूम :
स्थिति पर नजर रखने के लिए राज्य सचिवालय नवान्न में कंट्रोल रूम खोला गया था, जहां अपादा प्रबंधन के अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. आपदा प्रबंधन की ओर से सभी जिलों को सतर्क कर दिया गया है.
इन इलाकों में जल जमाव :
भारी बारिश के कारण महानगर में कुछ इलाकों में जल जमाव की समस्या देखी गयी. बालीगंज, बेहला, ठाकुरपुकुर, देशप्रिय पार्क, रासबिहारी एवेन्यू, यादवपुर समेत अन्य इलाकों में जल जमाव के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा. इस विषय में तारक सिंह ने कहा कि एक घंटे में 12 या 24 एमएम बारिश होने से सड़कों पर पानी जमता है. लेकिन एक से दो घंटे की भीतर जमे हुए पानी की निकासी कर दी जाती है. मंगलवार को बारिश को दौरान निकासी विभाग को सभी अधिकारी सक्रिय थे.