Advertisement
हल्दिया : फोन कॉल के जरिये बैंक खाते से उड़ाये रुपये
हल्दिया : फोन पर बैंक के अधिकारी के तौर पर खुद का परिचय देकर एक महिला के खाते से बदमाशों ने 23 हजार रुपये निकाल लिये. नंदकुमार की एसबीआइ शाखा में नंदकुमार थाना इलाके के खेजुरबेड़िया गांव की रहनेवाली ममता माइती का बैंक खाता है. शनिवार दोपहर को ममता के देवर प्रह्लाद माइती के पास […]
हल्दिया : फोन पर बैंक के अधिकारी के तौर पर खुद का परिचय देकर एक महिला के खाते से बदमाशों ने 23 हजार रुपये निकाल लिये. नंदकुमार की एसबीआइ शाखा में नंदकुमार थाना इलाके के खेजुरबेड़िया गांव की रहनेवाली ममता माइती का बैंक खाता है. शनिवार दोपहर को ममता के देवर प्रह्लाद माइती के पास एक फोन आया. फोन करनेवाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया. उसने कहा कि ममता माइती के बैंक खाते में समस्या है.
लिहाजा उन्हें बैंक खाता नंबर व एटीएम नंबर देना होगा. प्रह्लाद ने वह सब दिया. इसके कुछ देर बाद प्रह्लाद के फोन पर पांच बार में कुल 22 हजार 999 रुपये निकाले जाने का संदेश आया. एकाउंट अपडेट करने पर देखा गया कि पांच बार में कुल 23 हजार रुपये निकाले गये हैं. बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि ऐसा कोई फोन बैंक की ओर से नहीं किया गया है.
बाद में बैंक प्रबंधन ने खाते को बंद किया. परिवार की ओर से नंदकुमार थाने में संपर्क किया गया. थाने की ओर से जिला साइबर सेल में शिकायत करने को कहा गया. परिवार की ओर से अब साइबर सेल से संपर्क किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement