21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : चालक की पिटाई के खिलाफ बागुईहाटी रूट में बसें रहीं बंद

30सी और 30 सी/1रूट की बसें रहीं बंद बस चालक की पिटाई के खिलाफ उक्त रूट के बस चालकों का आंदोलन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर अनिश्चितकालीन बस बंद का आह्वान कोलकाता : बस चालक व कंडक्टर की पिटाई के खिलाफ रविवार को बागुईहाटी रूट में 30 सी और 30 सी/1रूट की 73 […]

30सी और 30 सी/1रूट की बसें रहीं बंद
बस चालक की पिटाई के खिलाफ उक्त रूट के बस चालकों का आंदोलन
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर अनिश्चितकालीन बस बंद का आह्वान
कोलकाता : बस चालक व कंडक्टर की पिटाई के खिलाफ रविवार को बागुईहाटी रूट में 30 सी और 30 सी/1रूट की 73 बसें बंद रहीं. इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियो‍ं का सामना करना पड़ा. शनिवार की रात बागुईहाटी के 30 सी रूट के एक बस चालक की ऑटो चालकों द्वारा पिटाई करने की घटना के खिलाफ उक्त रूट के बस चालकों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करते हुए आंदोलन का आह्वान किया. बस चालकों ने आरोपियों के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक के लिए अनिश्चित कालिन बस बंद की घोषणा की है.
जानकारी के मुताबिक बागुईहाटी थाने में बस चालकों ने एक शिकायत दर्ज करायी है कि शनिवार की रात बस चालक शेख मनिरुल और कंडक्टर की बेरहमी से पिटाई की गई. थाने में शिकायत के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई की गई है. जिस कारण से गुस्साए बस चालकों ने बस परिसेवा बंद किया है.
बस चालकों का कहना है कि पुलिस जान बूझकर सब जानते हुए भी कार्रवाई नहीं करती है क्योंकि ऑटो चालकों के पीछे तृणमूल नेता का हाथ है. जब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, बस सेवा बंद रहेगी. सुबह ही बस चालकों ने बस स्टैंड पर विरोध प्रद्रशन करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
बस चालक आदित्य दास का कहना है कि स्थानीय तृणमूल नेता की वजह से ही रोजाना बस चालकों को ऑटो चालकों के रवैये को सहना पड़ता है. ऑटो चालकों के वाहन के वैद्य कागजात भी नहीं है फिर भी पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. इधर बस बंद रहने से घंटों यात्रियों को दूसरे साधन के लिए इंतजार करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें