Advertisement
कोलकाता : घंटे भर की बारिश में डूबीं सड़कें, जानिए कहां कितनी हुई बारिश
दोपहर को हुई तेज बारिश, गरमी से मिली राहत, पानी जमने से परेशानी सबसे अधिक पानी ठनठनिया इलाके में जमा कोलकाता : महानगर में तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव की समस्या देखी गयी. हालांकि इस बारिश से लोगों को गरमी से राहत भी मिली. बारिश के कारण महानगर के एमजी रोड, बालीगंज, […]
दोपहर को हुई तेज बारिश, गरमी से मिली राहत, पानी जमने से परेशानी
सबसे अधिक पानी ठनठनिया इलाके में जमा
कोलकाता : महानगर में तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव की समस्या देखी गयी. हालांकि इस बारिश से लोगों को गरमी से राहत भी मिली. बारिश के कारण महानगर के एमजी रोड, बालीगंज, ठनठनिया समेत अन्य इलाकों में जलजमाव की समस्या देखी गयी. सबसे अधिक पानी ठनठनिया इलाके में जमा.
निगम के अनुसार ठनठनिया इलाके में दोपहर 2.15 से 2.45 बजे तक करीब 33 एमएम बारिश हुई, जिसके कारण इस इलाके में कई जगहों पर पानी जम गया था. हालांकि बारिश के बंद होते ही करीब एक घंटे की भीतर पानी की निकासी कर दी गयी.
कहां कितनी बारिश
महानगर में दोपहर दो बजे से 3 बजे तक बारिश हुई. पामेर ब्रिज में 8.64 एमएम, न्यू मार्केट में 19.3 एमएम, बालीगंज में 4.83 एमएम, पाटूली में 5.59 एमएम, जोका में 13.97 एमएम, अलीपुर में 12.7 एमएम, इएम बाइपास में 16 एमएम, उल्टाडांगा में 14.99 एमएम, धापा में 2.55 एमएम, चौभागा में 25.5 एमएम , रत्नबाबू घाट मेें 17.53 एमएम, बेहाला में 17.02 एमएम, जोड़ा ब्रिज में 14.73 एमएम , मानिकतल्ला में 33 एमएम बारिश हुई.
हावड़ा : गुरुवार को प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलजमाव की समस्या को लेकर रोष व्यक्त करते हुए मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती को फटकार लगायी थी, वहीं दो दिन बाद ही एक घंटे की बारिश ने नगर निगम की निकासी व्यवस्था की पोल फिर से खोल दी. उत्तर हावड़ा, मध्य हावड़ा आैर हावड़ा स्टेशन के आस-पास घुटने भर पानी जम गया.
निकासी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. सबसे गंभीर हालत मध्य हावड़ा की है. पंचाननतल्ला, कदमतल्ला पावर हाउस, बेलिलियस लेन, टिकियापाड़ा सहित कई इलाके पानी में डूब गया. जल-जमाव के कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गयी. उल्लेखनीय है कि जल-जमाव की समस्या इस शहर की सबसे बड़ी समस्या है.
वाममोरचा के शासनकाल से ही यह समस्या बनी हुई है. 2013 में नये बोर्ड के गठन के बाद जल-जमाव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम ने कई योजनाओं की घोषणा की, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement