Advertisement
मालदा टॉपर बना रोहन, डॉक्टर बनने की तमन्ना
मालदा : हाई मदरसा और माध्यमिक की परीक्षा में मालदा जिले का बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उच्च माध्यमिक में अपेक्षा अनुरूप परिणाम नहीं आये. हालांकि जिले में सर्वाधिक 480 अंक लाकर मानिकचक शिक्षा निकेतन हाई स्कूल के छात्र रोहन साहा टॉपर रहे. रोहन भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है. उसने नीट की परीक्षा दी थी, […]
मालदा : हाई मदरसा और माध्यमिक की परीक्षा में मालदा जिले का बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उच्च माध्यमिक में अपेक्षा अनुरूप परिणाम नहीं आये. हालांकि जिले में सर्वाधिक 480 अंक लाकर मानिकचक शिक्षा निकेतन हाई स्कूल के छात्र रोहन साहा टॉपर रहे. रोहन भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है. उसने नीट की परीक्षा दी थी, लेकिन अपेक्षित रैंकिंग नहीं मिल सका. इसलिये उसने जेईई में बैठने का निर्णय लिया है.
उल्लेखनीय है कि रोहन के पिता रघुनाथ साहा का 2008 में देहांत हो गया था. घर में उसकी मां मीरा साहा पेशे से सरकारी कर्मचारी हैं. रोहन की दीदी मधुरिमा साहा ने डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिलहाल हाऊस-स्टाफ हैं.
रोहन के परीक्षाफल से उसके स्कूल के प्रधान शिक्षक श्यामल पाठन खुश हैं. उन्होंने बताया कि इस साल स्कूल से 88 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 45 को 90 फीसदी अंक मिले हैं. इन सभी ने प्रaथम श्रेणी में परीक्षा पास की है. उन्हें उम्मीद थी कि टॉप टेन में उनका स्कूल जगह बनायेगा. परिणाम से उन्हें कुछ मायूसी हुई है.
औसत देखा जाये तो मालदा जिले में इस बार उच्च माध्यमिक की परीक्षा में अधिकतर स्कूलों के परिणाम बेहतर रहे हैं. रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यामंदिर के कुल 85 परीक्षार्थियों में से 79 के मार्कशीट मिल गये हैं जबकि छह के मार्कशीट नहीं मिलने से स्कूल प्रबंधन चिंतित है. वहीं, रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष त्यागरुपानंद महाराज ने बताया कि विद्यामंदिर से अरिजित राय 475 अंक के साथ स्कूल में प्रथम रहा. चार को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं. बाकी सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. जिनके मार्कशीट नहीं आये हैं उनके लिये उच्च शिक्षा विभाग से संपर्क किया जा रहा है.
मालदा शहर के बार्लो गर्ल्स हाई स्कूल से श्रुति राय चौधरी प्रथम रहीं. वह कुल 479 अंक हासिल कर जिले की छात्राओं में अव्वल रहीं. स्कूल की 188 परीक्षार्थियों में 178 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहीं. दस को द्वितीय श्रेणी मिली है. श्रुति राय चौधरी भविष्य में आईएएस बनना चाहती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement