14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्य के उजाले से ही प्रकाशमय है हावड़ा स्टेशन, हावड़ा रेलवे मंडल में मना विश्व पर्यावरण दिवस

कोलकाता : हावड़ा स्टेशन सूर्य की पहली किरण के साथ शाम को सूर्यास्त तक केवल नेचुरल लाइट से ही उजागर होता है. इस दौरान स्टेशन के कोनकर्ण एरिया में किसी भी लाइट का इस्तेमाल नहीं होता. स्टेशन की शेड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दिन में यहां लाइट का इस्तेमाल नहीं […]

कोलकाता : हावड़ा स्टेशन सूर्य की पहली किरण के साथ शाम को सूर्यास्त तक केवल नेचुरल लाइट से ही उजागर होता है. इस दौरान स्टेशन के कोनकर्ण एरिया में किसी भी लाइट का इस्तेमाल नहीं होता. स्टेशन की शेड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दिन में यहां लाइट का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता. ऐसी खासियत केवल हावड़ा स्टेशन के नाम ही है.
जबकि रात के समय यह स्टेशन पूरी तरह से एलईडी लाइटों से ही प्रकाशित होता है. इससे स्टेशन पर विद्युत की खपत काफी कम होती है. विश्व पर्यावरण दिवस पर हावड़ा स्टेशन पर आयोजित एक जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त जानकारी हावड़ा रेलवे मंडल के अपर मंडल प्रबंधक सुमित नरूला ने दी. श्री नरूला बताते हैं कि हावड़ा मंडल प्रशासन पर्यावरण संरक्षण के लिए जिस तरह से जल और वायु का संरक्षण करते हुए प्राकृतिक सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर स्टेशन को प्रकाशित करने का काम कर रहा है, उससे देखते हुए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने हावड़ा स्टेशन को ग्रीन स्टेशन का दर्जा प्रदान किया.
किसी भी मेट्रो शहर में स्थित स्टेशन को इस तरह का पहला सम्मान प्राप्त हुआ है. इससे सिद्ध होता है कि हावड़ा स्टेशन के रेलवे अधिकारी-कर्मचारी और यहां के यात्री भी किस तरह से पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर हावड़ा मंडल को प्लास्टिक मुक्त करने का थीम रखा गया है. लेकिन इसके साथ ही स्टेशन एरिया में समय-समय पर पौधा रोपण अभियान चलाया जाता है. पर्यावरण दिवस के तहत मंगलवार सुबह मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक प्रभात फेरी निकाली
रभात फेरी में स्कॉउट एंड गाइड के पदाधिकारियों भी शामिल रहे. हावड़ा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में एडीआरएम ने हावड़ा मंडल के उन रेलकर्मियों को सम्मानित किया, जिन्होंने मंडल को हरा भरा करने में अपनी महती भूमिका अदा की. कार्यक्रम में एडीआरएम (प्रा) विनीत गुप्ता भी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें