10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर बाबू, अब नहीं चलेगी लेटलतीफी

कोलकाता : सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की लेटलतीफी अब नहीं चल सकेगी. डॉक्टरों को न केवल नियत समय पर आना होगा, बल्कि वे नियत समय से पहले भी नहीं जा सकेंगे. ली गयीं छुटि्टयों में भी किसी तरह की हेरफेर नहीं हो सकेगी. बायोमेट्रिक अटेंडेंस केवल सरकारी मेडिकल कॉलेजों, जिला व मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल […]

कोलकाता : सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की लेटलतीफी अब नहीं चल सकेगी. डॉक्टरों को न केवल नियत समय पर आना होगा, बल्कि वे नियत समय से पहले भी नहीं जा सकेंगे. ली गयीं छुटि्टयों में भी किसी तरह की हेरफेर नहीं हो सकेगी. बायोमेट्रिक अटेंडेंस केवल सरकारी मेडिकल कॉलेजों, जिला व मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल व सब-डिवीजनल अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों के लिए लागू होगी. जून के मध्य से बायोमेट्रिक सिस्टम को चालू किये जाने की संभावना है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है. विदित हो कि जिला व सब-डिवीजन अस्पतालों में डॉक्टर की उपस्थिति को लेकर विभाग को शिकायतें मिल रही थीं. चिकित्सकों के अस्पताल में समय पर उपस्थित ना होने के कारण स्वास्थ परिसेवा प्रभावित होती है. इसके मद्देनजर विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया.
आरएमओ व नॉन टीचिंग डॉक्टरों की बढ़ेगी परेशानी
इधर, बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लागू होने से नॉन टीचिंग डॉक्टर और रेसिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) की परेशानी बढ़ सकती है, क्योंकि ऐसे डॉक्टर पर ही अस्पताल की संचालन व्यवस्था निर्भर करती है. किसी आपतकालीन स्थिति में ऑनकॉल यानी फोन कर बुला लिया जाता है. कई बार देर रात तक सर्जरी चलती है.
इस स्थिति में कुछ डॉक्टर अगले दिन छुट्टी ले लेते हैं या फिर तय समय से लेट अस्पताल पहुंचते हैं. ऐसे चिकित्सकों का कहना है कि ऑनकॉल पर अस्पताल पहुंचनेवाले डॉक्टर क्या हाजिरी कर सकेंगे? देर रात कार्य कर घर लौटने और फिर अगले दिन विलंब से अस्पताल पहुंचनेवाले डॉक्टरों को गैरहाजिर तो नहीं मान लिया जायेगा? चिकित्सकों के मन में ऐसे कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं.
कई बार 24 घंटे तक सेवा देनी पड़ती है. ऐसे में डॉक्टरों को समय में बांधना सही नहीं है. इससे उन पर काम व मानसिक दबाव दोनों बढ़ेगा. इस विषय में राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो डॉ अजय चक्रवर्ती ने कहा कि अस्पतालों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू करने की योजना पर हम काम कर रहे हैं. इसे शुरू करने से पहले हम चिकित्सकों की विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रहे हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें