14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल-डीजल की महंगाई के खिलाफ तृणमूल, माकपा व इंटक का प्रदर्शन

मालदा : पेट्रोल-डीजल की महंगाई के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने धरना कार्यक्रम आयोजित किया. गुरुवार की दोपहर 12 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक शहर के वृंदावनी मैदान संलग्न महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे चले इस धरना कार्यक्रम में जिला स्तरी के अमूमन सभी नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इनमें से प्रमुख […]

मालदा : पेट्रोल-डीजल की महंगाई के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने धरना कार्यक्रम आयोजित किया. गुरुवार की दोपहर 12 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक शहर के वृंदावनी मैदान संलग्न महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे चले इस धरना कार्यक्रम में जिला स्तरी के अमूमन सभी नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
इनमें से प्रमुख रुप से शामिल हुए तृणमूल के जिलाध्यक्ष मोयाज्जेम होसेन, कार्यकारी अध्यक्ष बाबला सरकार, विधायक नीहार घोष, युवा तृणमूल के जिलाध्यक्ष अम्लान भादुड़ी, दो पूर्व मंत्री कृष्णेंदु नारायण चौधरी अैर सावित्री मित्रा के अलावा नगर पार्षद से लेकर आम कार्यकर्ता. युवा तृणमूल के जिलाध्यक्ष अम्लान भादुड़ी ने बताया कि मोदी सरकार की जनविरोधी फैसलों के खिलाफ तृणमूल का आंदोलन जारी रहेगा. इसके बाद ब्लॉक स्तर पर पदयात्रा और साइकिल रैलियों का आयोजन किया जायेगा. उधर, मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके में आज दोपहर को वामफ्रंट और कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया.
माकपा के प्रखंड नेतृत्व में किया गया आंदोलन
धूपगुड़ी : माकपा के स्थानीय नेतृत्व में गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ सांकेतिक पथावरोध किया गया. धूपगुड़ी शहर की मुख्य चौपथी में किये गये पथावरोध से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के अलावा धूपगुड़ी-फालाकाटा, धूपगुड़ी-जलपाईगुड़ी और धूपगुड़ी-डुवार्स सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. करीब आधे घंटे तक चले पथावरोध से आम यात्रियों के साथ ही वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई. सड़क अवरोध के दौरान माकपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
सीटू व इंटक ने भी जताया विरोध
बालुरघाट. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के खिलाफ गुरुवार को माकपा और कांग्रेस के केंद्रीय श्रमिक संगठन सड़क पर उतर गये. गुरुवार की दोपहर एक बजे सीटू और इंटक की ओर से बालुरघाट और बुनियादपुर में सड़क अवरोध कर विरोध जताया गया. इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुनियादपुर बस स्टैंड और बालुरघाट आर्य समिति के इलाकों में आधे घंटे के लिये अवरोध किया. इस वजह से दूरगामी वाहनों का काफिला रुका रहा. बाद में बालुरघाट थाना पुलिस ने एनएच-512 से अवरोध हटाकर यातायात को सामान्य किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें