21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध विदेशी हथियारों की तस्करी का मामला, पांच गिरफ्तार, एके-47 भी जब्त

कोलकाता : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) के कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने अवैध तरीके से विदेशी हथियारों की तस्करी कर उसे भारतीय सीमा में पहुंचाने के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो एके-47 हथियार जब्त किया गया है. यह गिरोह इन हथियारों को 20 लाख […]

कोलकाता : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) के कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने अवैध तरीके से विदेशी हथियारों की तस्करी कर उसे भारतीय सीमा में पहुंचाने के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो एके-47 हथियार जब्त किया गया है. यह गिरोह इन हथियारों को 20 लाख रुपये में बेचनेवाला था.
डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि भारत-म्यांमार सीमा से सटे मिजोरम बॉर्डर के रास्ते एक बांग्लादेशी ग्रुप मिजोरम बॉर्डर में सक्रिय गिरोह के साथ मिलकर अवैध तरीके से भारतीय सीमा में हथियारों की तस्करी कर रहे हैं. यह हथियार भारतीय सीमा के जरिये भारत में लाने के बाद इसे बांग्लादेश व उत्तरी पूर्वी राज्यों में सप्लाई करते हैं.
  • असम राइफल्स के जवानों के साथ डीआरआइ की टीम ने की छापेमारी
  • गिरोह के पास से दो एके-47 हथियार जब्त, 20 लाख रुपये में दोनों हथियारों का करनवाले थे सौदा
  • बांग्लादेश का एक ग्रुप म्यांमार बॉर्डर से मिजोरम के रास्ते देश में पहुंचाता था हथियार
  • गिरोह के पांचों सदस्यों से डीआरआइ की टीम कर रही पूछताछ
इस जानकारी के बाद असम राइफल्स के साथ मिलकर डीआरआई की टीम ने गुप्त अभियान चलाया और तस्करी करनेवाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि ऑर्डर मिलने के बाद ही वे इन हथियारों को सीमा पर लाकर इसे भारतीय सीमा में प्रवेश कर इसे तय जगह पर पहुंचाते थे. इस गिरोह के सदस्य और किन क्वालिटी के हथियारों की तस्करी करवायी थी, इस बारे में गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें